जहीर खान गणेश भक्ति में हुए लीन, पत्नी और बेटे के साथ मनाई गणेश चतुर्थी।

Zaheer Khan Ganesh devotion, celebrated Ganesh Chaturthi with his wife and son.

जहीर खान और सागरिका घाटगे ने रिवील किया बेटे का चेहरा, गणेश चतुर्थी की झलकियां भी दिखाई

Zaheer Khan-Sagarika Ghatge Son: जहीर खान और सागरिका घटगे के साथ गणेश चतुर्थी मनाई. इस मौके पर कपल ने फैंस को सरप्राइज देते हुए अपने बेटे का चेहरा रिवील किया है.
गणेश चतुर्थी के मौके पर पूरा देश गणेश भक्ति में लीन रहा. इस दौरान पूर्व खिलाड़ी जहीर खान ने भी परिवार संग गणेश चतुर्थी मनाई.सागरिका घटगे ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बेटे का चेहरा दिखा दिया है

गणेश चतुर्थी के मौके पर जहीर खान और सागरिका घटगे ने अपने बेटे फतेह सिंह खान का चेहरा दुनिया को दिखाया है. बुधवार को कपल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर गणेश चतुर्थी की फोटोज शेयर की हैं

वायरल फोटोज में जहीर इकबाल को भी अपनी पत्नी के साथ पूजा करते देखा गया. इस दौरान ट्रेडिशनल आउटफिट में जहीर खान भी बहुत हैंडसम लग रहे थे

इस फोटो में कपल के बेटे फतेह सिंह खान की क्यूटनेस दिख रही है. जहां वो अपने पापा के साथ प्लेट में सजी मोदक उठाते नजर आ रहे हैं

सागरिका ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘गणपति बप्पा मोरया, हमारे तरफ से आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं